बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने सोमवार महाराष्ट्र के ठाकरे सरकार के दागी मंत्री हसन मुश्रीफ के खिलाफ 100 करोड़ के घोटाले का आरोप जड़ा है। बीते सप्ताह सोमैया ने मुश्रीफ पर 127 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था, वहीं सोमैया इस घोटाले से जुड़े 2700 पन्नों के कागजात पहले ही ईडी को सौप चुके हैं।

बीजेपी नेता ने उद्धव के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
हसन मुश्रीफ के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने कोल्हापुर जा रहे बीजेपी नेता किरीट सोमैया को वहां जाने से रोका गया। नतीजतन कराड स्टेशन पर उतरने के बाद सोमैया ने कराड में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुश्रीफ के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का दूसरा आरोप जड़ा। सोमैया ने आरोप लगाया कि, गडहिंगलज स्थित अप्पासाहेब नलावडे शक्कर कारखाने में मुश्रीफ ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।
बीजेपी नेता सोमैया ने कहा इस घोटाले से जुड़े दस्तावेज ईडी और इन्कम टैक्स विभाग को सौपेंगे। बतौर सोमैया वर्ष 2020 में नलावडे शुगर फैक्ट्री बिना किसी ट्रान्सफर बिलिंग के ब्रिक्स इंडिया कंपनी को सौंपी गई। हसन मुश्रीफ के दामाद मतीन हसन मंगोली इस फैक्ट्री के मालिक हैं। सोमैया ने बताया कि ब्रिक्स इंडिया कंपनी में एस.यू. कॉर्पोरेशन प्रायवेट के 7185 शेयर्स हैं, वही मतीन हसन के 998 गुलाम हुसैन के 998 शेयर्स हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि मुश्रीफ ने अपना काला धान एस.यू. कॉर्पोरेशन के जरिए इस कंपनी में लगाया है। सोमैया ने कहा कि इस घोटाले के बारे में ईडी और इन्कम टैक्स में शिकायत दर्ज कर सबूत सौपेंगे।
किरीट सोमैया ने बीते सप्ताह हसन मुश्रीफ के खिलाफ 127 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद सोमैया ने सोमवार को कोल्हापुर जा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया। उनके इस फैसले से राज्य सरकार और एनसीपी को तगड़ा झटका पहुंचा। नतीजतन कोल्हापुर के डीएम ने सोमैया को नोटिस भेज कोल्हापुर में आने से मना किया।
वहीं, मुंबई पुलिस ने रविवार दोपहर बीजेपी नेता सोमैया के मुंबई स्थित आवास के बाहर घेरा डाला। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं ने आक्रमक रुख अपनाते हुए राज्य सरकार के फैसले को तानाशाही करार दिया। वहीं सोमय्या ने भी रेल से कोल्हापुर जाने का फैसला किया। लेकिन कोल्हापुर पहुंचने से पहले ही पुलिस के दबाव कि वजह से सोमैया को कराड स्टेशन पर उतरना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेता सोमैया ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार डर गई है। बतौर सोमैया कोल्हापुर जनपद के तहत आने वाला कागल हसन मुश्रीफ का चुनाव क्षेत्र है। नतीजतन सोमैया कागल जाकर मुश्रीफ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाना चाहते थे। सोमैया ने बताया कि रविवार को उन्हें छह घंटे तक घर में नजरबंद रखा गया। जिसके चलते वे गणेश प्रतिमा का विसर्जन तक नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: बड़ी मुसीबत में फंसे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान, चलेगा ईडी का चाबुक
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि उनके साथ सीएसटी स्टेशन पर बदसुलूकी हुई है। सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार उनसे डर गई है। इसलिए उनके खिलाफ सरकारी तंत्र और पैंतरे खेले जा रहे हैं। सोमैय्या ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही वे पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में जाएंगे। वहीं, उन्होंने मुश्रीफ के तीसरे घोटाले को उजागर करने का ऐलान भी किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine