पंजाब कांग्रेस में सियासी ड्रामा लगातार जारी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है। पहले कहा जा रहा था कि अंबिका सोनी को नए सीएम का पदभार दिया जाएगा। लेकिन अब वो रेस से बाहर हो गईं है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद अपना नाम वापस ले लिया है। सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि विधायकों का अलग-अलग गुट अपने नेता का नाम सोनिया गांधी के सामने रख रहे हैं। ऐसे में आज शाम 4 बजे तक ही नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
ओटीटी पर चलेगा पीएम मोदी का जादू, इस तारीख से होगी बायोपिक की स्ट्रीमिंग
कहा जा रहा है कि ये सस्पेंस लंबा खिंच सकता है दरअसल कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) को उत्तराधिकारी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। इससे पहले ये तय किया गया था कि रविवार को सुबह 11 बजे होने वाली सीएलपी बैठक में चुने गए नाम को साझा किया जाएगा। सूत्रों का अब कहना है कि शाम 4 बजे राज्यपाल के साथ बैठक से कुछ मिनट पहले विधायकों को नए सीएम का नाम बताया जाएगा।