उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इस बार कांग्रेस के टिकट के लिए उम्मीदवारों को पैसे भी देने होंगे। दरअसल, इस चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए लोगों को 11 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इस राशि के भुगतान के लिए कांग्रेस ने अंतिम तारीख भी निर्धारित कर दी है। यह आदेश यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी किया है।

आदेश जारी कर कांग्रेस ने आवेदकों से मांगी रकम
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन पत्र के साथ 11 हजार रुपये जमा कराने को कहा है। इस आदेश में आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 25 सितंबर तय की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि यह एक सहयोग राशि है। किसी भी संस्थान और संगठन को आगे ले जाने के लिए सहयोग की ज़रूरत पड़ती है। कोई भी राजनीतिक पार्टी सहयोग से चलती है, तो यह भी सहयोग राशि है।
यह भी पढ़ें: भारत और अर्मेनिया की सेना ने एक साथ दुश्मन पर बोला धावा, पुतिन ने की समीक्षा
कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू द्वारा जारी किये गए इस आदेश में कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है। सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू 11,000/- (ग्यारह हजाररूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। सहयोग राशि जमा करने संबंधित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है। उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					