सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर इस एक्टर को लोगों ने दे डाली श्रद्धांजलि, अभिनेता का फूटा गुस्सा

फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और चाहने वालों के लिए 2 सितंबर का दिन कहर बनकर टूटा । टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का केवल 40 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया। सिद्धार्थ का यूं अचानक चला जाना हर किसी को दर्द दे गया है। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर के बीच साउथ के एक्टर सिद्धार्थ सुर्खियो में आ गए।

दरअसल दक्षिण अभिनेता सिद्धार्थ को ट्विटर पर ऑनलाइन ‘नफरत और उत्पीड़न’ का शिकार होना पड़ा है। अभिनेता, जिन्हें आमिर खान-स्टारर रंग दे बसंती में भी देखा गया था, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ गलत पोस्ट शेयर किए जाने परकड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

सिद्धार्थ का फूटा गुस्सा

एक ट्विटर यूजर ने उन्हें दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की जगह मृत बताया था। एक यूजर ने ट्विटर पर सिद्धार्थ के लिए लिखा और ट्वीट में साउथ के ही इस अभिनेता की तस्वीर भी लगाई। जैसे ही यह ट्वीट सिद्धार्थ की नजर में आया, अभिनेता ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की, एक्टर ने लिखा कि नफरत और उत्पीड़न का ये रूप है,हम क्या हो गए हैं? वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रंग दे बसंती अभिनेता इस तरह से ट्रोलिंग का शिकार हुए हों। कई बार एक्टर को यूजर्स निशाने पर लेते रहते हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन

बालिका बधू शो से फैंस के बीच छा जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। कहा जा रहा है आज पहले एक्टर का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा। एक्टर अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़कर गए हैं। सिद्धार्थ ने कई बार कहा था कि वह इस दुनिया में अपनी मां के सबके करीब हैं। ऐसे में उनकी मां के लिए ये बहुत बड़ा दर्द है।

आमिर खान के भाई फैसल खान ने किया बड़े सच का खुलासा, बोले- ‘उसे माफ कर दिया है, लेकिन…’

सिद्धार्थ शुक्ला को असली प्रसिद्धि शो बालिका बधू से मिली थी। इस शो में वह शिव के रोल में नजर आए थे। इस सीरियल के बाद भी सिद्धार्थ ने दिल से दिल तक , खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा जैसे कई शोज किए थे। लेकिन एक्टर के करियर को सही दिशा बिग बॉस 13 ने दी थी, वह इस सीजन के विजेता थे। आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर इन दिनों अपने करियर के पीक पर थे।