मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां की नातिन से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दरअसल, गैंगरेप पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता ने इस गैंगरेप का आरोप बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर लगाया है। सीएम योगी ने पीड़िता को न्याय का आश्वासन भी दिया है।
गैंगरेप पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
सीएम योगी के जनता दरबार में पीड़िता की मां ने कहा कि वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा रहे हैं। आश्वासन मिला है, गिरफ्तार की जाएगी, हमको इंसाफ चाहिए, घर से लड़की को निकलने नहीं दिया जा रहा है, घर में सबको प्रताड़ित करते हैं।
यह मामला वर्ष 2019 का बताया जा रहा है। जौनपुर कोतवाली क्षेत्र में बिस्मिल्ला खां की नातिन के सार्थ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता ने हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत के बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी किया गया है, लेकिन अभी भी ये आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अलकायदा ने तालिबान को भेजा बधाई संदेश, कश्मीर की मुक्ति के लिए किया आह्वान
पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है, जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं मिल पा रही है। यहां तक आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के साथ एसिड अटैक की धमकियां दे रहे हैं। सभी आरोपी चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार में मारे गए मेराज के साथी भी बताए जा रहे हैं।