मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को 9 महीने पूरे होने हो चुके हैं। इस मौके पर शुक्रवार को आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार को बड़ी चेतावनी दे डाली है। दरअसल, किसान मोर्चा ने आगामी 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।
सरकार के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन : टिकैत
संयुक्त किसान मोर्चा के इस ऐलान पर किसान नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान भाई आंदोलन के लीडर हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, हरियाणा के किसान नेता चढू़नी ने कहा कि मेरी विचाराधारा अलग है और मैं चाहता हूं कि सभी प्रदर्शनकारी दिल्ली घेरने का प्रोग्राम बनाएं।
आपको बता दें कि पिछले नौ महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलित है। इन नौ महीनों में किसान नेताओं और मोदी सरकार के बीच कई दौर में बातचीत भी हो चुकी है। हालांकि सभी बातचीत निष्क्रिय साबित हुई है।
यह भी पढ़ें: शारदा चिटफंड: कोर्ट में दाखिल हुआ पूरक आरोपपत्र, ईडी ने तृणमूल के दिग्गज पर कसा शिकंजा
किसानों संगठन चाहते हैं कि सरकार कानूनों को रद्द कर दे। वहीं सरकार इन कृषि कानूनों के संशोधन को तो तैयार है लेकिन रद्द करने के लिए नहीं। किसानों के अगुआ बार-बार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन सरकार के प्रतिनिधि कह रहे हैं कि किसान संगठन बैठकर बात करें और किसी नतीजे पर पहुंचें।