वर्ष 2019 में अयोध्या के राम मंदिर मामले में फैसला सुनाने वाले न्यायाधीशों के पांच सदस्यीय पीठ में शामिल रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के प्रयागराज स्थित पैतृक मकान पर सोमवार शाम को लगभग साधे पांच बजे लगातार दो बम फेंके गए। बमबाजी की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तक तक बदमाश फरार हो चुके थे।
रिटायर्ड जस्टिस के पैतृक मकान में रहते हैं उनके छोटे भाई
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हाशिमपुर मोहल्ले में स्थित रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के पैतृक मकान में उनके भाई और इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण परिवार समेत रहते हैं।सोमवार शाम को घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने लगातार दो बम फोड़े और मौके से फरार हो गए। बम फूटने के बाद घर के बाहर आए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में की, जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समाचार न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल भूषण ने बताया कि तेज धमाके के साथ दो बम फोड़े गये थे। धमाके की आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। उनके मुताबिक, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
वकील अनिल भूषण के मुताबिक, घर रंगाई-पुताई का काम चल रहा था, इसलिए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बंद था, लेकिन पुलिस सड़क पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, लगाया देश की पूंजी बेचने का आरोप
पुलिस ने मामले में किया खुलासा
वहीं, पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिटायर्ड जस्टिस के घर के बाहर चाय का ठेला लगता है। इस चाय वाले का आरोपियों से पारिवारिक विवाद हो गया था। इसी के चलते आरोपी चाय वाले को डराना चाहते थे। इसलिए उसके आसपास विस्फोटक फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।