मध्य प्रदेश में चूड़ी वाले की पिटाई का मामला अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। दरअसल, इस मामले को लेकर अब एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा भी फूट पड़ा है। दरअसल, इस मामले को लेकर ओवैसी ने एमपी की सत्तारूढ़ बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने चूड़ी बेचने वाले की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सवाल भी उठाए।

चूड़ी बेचने वाले पिराई पर भड़के ओवैसी
ओवैसी ने ट्वीट किया कि इंदौर में चूड़ियां बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया। तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ। उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए। एमपी के गृहमंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है। चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा।
आपको बता दें कि इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल था। इस मामले में धर्म पूछकर पिटाई का आरोप लगा था। युवक की पिटाई मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
इंदौर पिटाई कांड पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वो नाम बदलकर चूड़ी बेच रहा था। उसके पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड भी मिले। दोनों पक्षों पर नियमों के हिसाब से कार्रवाई हुई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकरा पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें: ममता के उपचुनाव की मांग पर दिलीप घोष ने कहा तगड़ा तंज, लगाया दोहरा रुख अपनाने का आरोप
कांग्रेस ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठा बताया। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज बोले कि ये घटना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि चूड़ी बेचने वाला व्यक्ति बेगुनाह है, उस पर कार्रवाई भी गलत है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine