भारत की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर से तगड़ी पूछताछ की है। ईडी ने यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले को लेकर की। बताया जा रहा है कि इस दौरान महबूबा मुफ्ती भी अपनी मां के साथ मौजूद रहीं।

मां के साथ महबूबा मुफ्ती भी मौजूद
ईडी ने नजीर को 18 अगस्त को ईडी के श्रीनगर कार्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया था। नजीर व महबूबा मुफ्ती आज सुबह 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं, जहां पर गुलशन नजीर से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
गुलशन नजीर के ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले पीडीपी की ओर से ईडी को कहा गया था कि गुलशन नजीर को अपने साथ एक व्यक्ति को लाने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि वह अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषाओं से अच्छी तरह वाकिफ नहीं है और यदि मामले का विवरण ज्ञात होता है, तो इससे उसे पूछताछ के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
वहीं बीते दिनों महबूबा मुफ्ती ने बताया था कि नोटिस उनकी मां गुलशन नजीर को भेजा गया है और उन्हें 18 अगस्त को ईडी के श्रीनगर कार्यालय में पेश होने को कहा गया था। वहीं महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी ने इस घटनाक्रम को लेकर ईडी की आलोचना भी की थी और कहा था कि यह कोई संयोग नहीं है कि जब भी पार्टी जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नीति के खिलाफ विरोध दर्ज करती है तो उसे समन भेजा जाता है।
मालूम हो कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज यह आपराधिक मामला ईडी द्वारा मुफ्ती के एक कथित सहयोगी पर छापेमारी के बाद कम से कम दो डायरियों की बरामदगी से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: सपा सांसद शफीकुर्रहमान और पीस पार्टी ने किया तालिबान का समर्थन, दिया बड़ा बयान
मुफ्ती ने बताया था कि नोटिस उनकी मां गुलशन नजीर को भेजा गया है और उन्हें 18 अगस्त को ED के श्रीनगर कार्यालय में पेश होने को कहा गया था। वहीं महबूबा मुफीत के नेतृत्व वाली पीडीपी ने इस घटनाक्रम को लेकर ED की आलोचना भी की थी और कहा था कि यह कोई संयोग नहीं है कि जब भी पार्टी जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नीति के खिलाफ विरोध दर्ज करती है तो उसे समन भेजा जाता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine