आज सोने और चांदी के दामों में में तेजी देखने को मिली है, मगर वैश्विक स्तर पर येलो मेट्ल्स सपाट बिजनेस कर रहा है। MCX पर सोना वायदा 0.2% बढ़कर 47,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की कीमत 0.37% बढ़कर 63,462 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। यह एक हफ्ते में सोने के उच्चतम दाम हैं। सोने के बाद बुधवार को चांदी में भी तेजी दिखी। अगस्त में इसके दाम का भविष्य 0.35 फीसदी उछलकर 63,447 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, पिछले वर्ष के मुकाबले सोना अब भी रिकार्ड लेवल से 9,000 रुपये सस्ता ही है।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना सपाट
इंटरनेशनल मार्केट में बुधवार को सोने की कीमत स्थिर रही। वहीं हाजिर सोना 1,785.66 डॉलर प्रति औंस पर सपाट दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ अमेरिकी सोना वायदा 1,787.20 डॉलर पर सपाट है। बुधवार को डॉलर यूरो के मुकाबले नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की बात करें तो 0.1% बढ़कर 23.65 डॉलर प्रति औंस हो गई। MCX Gold अक्टूबर में 47,450-47,600 रुपये तक की तेजी हो सकती है। वहीं चांदी सितंबर में 63,000 रुपये के ऊपर 63,900-64,400 रुपये तक आ सकती है।
इतना महंगा हो जाएगा सोना
एक्सपर्ट ने बताया, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर तक पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के मामले से यह उत्तम वक्त है। इसके अलावा निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं। वहीं, यदि किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी उसके लिए होल्ड रखना लाभकारी साबित हो सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine