पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा को पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया। इस बात को लेकर सूबे की सत्तारूढ़ ममता सरकार बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इस बात को लेकर अभी जहां बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया था। वहीं अब केंद्रीय मंत्री ने भी ममता सरकार पर हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- दीदी डर गई
दरअसल, केंद्रीय मंत्री जॉन बार्ला ने यात्रा को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई की तुलना तालिबानी बर्बरता से की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अधिकारों को कुचलकर ममता बनर्जी राज्य में तालिबानी शासन चला रही हैं। अलीपुरद्वार से सांसद बार्ला ने कहा कि दीदी डर गई हैं, इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर हमें रोकने की कोशिश कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आसन्न पंचायत और निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की हार होगी। राज्य की जनता उनके तालिबानी शासन को देख रही है और इसका जवाब चुनाव में देगी। बार्ला ने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई की शिकायत वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी की शहीद सम्मान यात्रा पर चला पुलिस का चाबुक, दिलीप घोष ने ममता को दी बड़ी चेतावनी
आपको बता दें कि दिलीप घोष ने कहा था कि ममता शासन में राज्य में लोकतंत्र जर्जर हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राज्य प्रशासन व्यवहार कर रहा है उसका जवाब राज्य की जनता देगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine