केंद्र में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी रणनीति के तहत अब कांग्रेस सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुट गई है। इसी क्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 30 अगस्त को विपक्षी नेताओं की एक वर्चुअल बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी।

ममता बनर्जी ने स्वीकार किया आमंत्रण
मिली जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त को सोनिया गांधी द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल बैठक के लिए सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी का यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
ममता बनर्जी सहित कई विरोधी दल के नेताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। विधासनभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गईं ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थीं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सहित अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने एक साथ काम करने पर सहमति जताई थी।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है। इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपने आवास पर विरोधी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी।
यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा आदेश, मोदी सरकार ने दी सफाई
गौर हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करने की कवायद चल रही है जिसमें ममता बनर्जी मुख्य चेहरा के तौर पर उभरती नजर आ रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine