लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में 9 अगस्त 2021 से लगातार प्रकारान्तर से आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी आयोजन की शुरुआत देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा अवश्य की गई है पर यह आज संपूर्ण भारतवासियों की अस्मिता से जुड़ा हुआ अपने अतीत और समृद्ध संस्कृति के सिंहावलोकन के रूप में मनाया जा रहा है।
अमृत महोत्सव के आयोजन की इस श्रृंखला में आज आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ सनोवर हैदर ने अपनी विरासत के संरक्षण के लिए बहुत ही सारगर्भित और प्रेरक उद्बोधन दिया। छात्राओं को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनेक उदाहरणों के साथ इसकी अक्षुणता की अनेक विशिष्टताएं बताईं, वहीं यह भी याद रखने को कहा कि किसी सांस्कृतिक विरासत को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं, वहां अपना नाम न लिखें, न खरोचें और अपनी तथा राष्ट्र की अस्मिता से उसे जोड़ कर देखें। मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि जहां हजारों वर्ष पुरानी रोमन, मेसोपोटामियन और अन्य अनेक सभ्यताएं अपना स्वरूप खो चुकी हैं, वहीं हमारी संस्कृति और सभ्यता आज दूसरों के लिए प्रेरक है। हमें अपने अधिकारों से अधिक कर्तव्य को समझते हुए उसे जीना होगा। अमृत महोत्सव के आयोजन अवसर पर विद्यालय में बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर उसको राष्ट्रगान डॉट इन साइट पर अपलोड किया, उसके साथ ही छात्राओं ने नृत्य, देश गीत आदि प्रस्तुत कर पोस्टर, स्लोगन, निबंध इत्यादि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजेताओं को, आज इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रख्यात संस्कृतिकर्मी डॉ सनोबर हैदर, सहायक आचार्य, इतिहास विभाग, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने मुख्य अतिथि को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे अवदान हेतु विद्यालय का वार्षिक पंचांग एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाली छात्राओं महक जहां एवं आयुषी यादव को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा आलोक वार्ष्णेय, श्रीमती पूनम यादव एवं रितु सिंह एवं कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 की छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।