बीजेपी नेता ने अखिलेश पर मढ़े गंभीर आरोप, बताया तालिबान-आतंकवाद समर्थक

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने अखिलेश यादव को तालिबान और आतंकवाद का समर्थक बताया है।

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, सोमवार को मेरठ में संकल्प यात्रा की शुरूआत करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को तालिबान और आतंकवाद पर भरोसा है, इसलिए हमारी पुलिस पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह सोमवार को मेरठ पहुंचे। सबसे पहले सुभारती विवि के सामने बाइपास पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के उद्गम स्थल औघड़नाथ मंदिर पर बीजेपी की युवा संकल्प यात्रा की शुरूआत की।

बीजेपी नेता ने कहा कि युवाओं का जोश ऐसा है कि फिर से प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। विपक्षी दलों ने लगातार प्रदेश के युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया। विपक्षी दल आज अपना अस्तित्व बचाने में लगे हैं। कोई साइकिल बांटता था तो कोई बेरोजगारी भत्ता, लेकिन युवा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं। योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है। प्रदेश में गुंडे-बदमाश अपने बिलों में घुस रहे हैं। मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के नेता को राष्ट्रगान तक नहीं आता। ऐसे नेता को देश कभी माफ नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: तालिबान को लेकर मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, सुरजेवाला ने जड़ा सवालिया चाबुक

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पंकज सिंह ने कहा कि वे ट्विटर की राजनीति करते हैं। ट्विटर ने कांग्रेस को बंद कर दिया है। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद में वोट और राष्ट्रवाद में खोट दिखता है। औघड़नाथ मंदिर से चलकर युवा संकल्प यात्रा शहीद स्मारक पहुंची। वहां पर सभी बीजेपी नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।