मुख्यमंत्री योगी ने विधान भवन में किया ध्वजारोहण, वीर सपूतों को किया नमन

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जहां राज्यभवन में झंडा फहराया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारियों संग विधान भवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने भारत मां की रक्षा पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को भी नमन किया और कहा कि सभी को एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत के निर्माण के लिए संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने वीर सपूतों को किया नमन

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी थी। विधान भवन में झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झांसी में रानी लक्ष्मीबाई, बलिया में मंगल पांडे के नेतृत्व में स्वतंत्रता की लड़ाई आगे बढ़ी। 1942 में ही बलिया ने खुद को स्वाधीन घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि लखनऊ के काकोरी में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह ने क्रांति का बिगुल बजाया, आज देश के सभी क्रांतिकारियों को नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों को दिया बड़ा उपहार, विभाजन को बताया त्रासदी

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले असंख्य अनाम बलिदानियों की पावन स्मृति को संजोने का महापर्व है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’… आइए, स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हम सभी अपने अनाम बलिदानियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को धारण करने की शपथ लें।