बीते दिनों दिल्ली कैंट में एक दलित बच्ची के साथ कथित तौर पर हुई रेप और हत्या की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी। संसद में जारी मानसून सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस 9 साल की बच्ची से कथित बलात्कार-हत्या और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में हुई बच्ची की मौत
उल्लेखनीय है कि बीती 1 अगस्त को राजधानी दिल्ली के ओल्ड नांगल में 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। हालांकि इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी पुजारी का कहना है कि बच्ची की मौत करंट लगने की वजह से हुई थी।
बीते बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: तृणमूल सांसद दिब्येंदु अधिकारी के साथ हुई बड़ी दुर्घटना, सामने आकर खड़ी हो गई मौत
मुख्यमंत्री ने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘न्याय की इस लड़ाई में केजरीवाल सरकार पीड़ित परिवार के साथ अंत तक खड़ी है। केंद्र सरकार कड़े कदम उठाए और दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करे, दिल्ली सरकार पूरा सहयोग करेगी।