भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में कमी आने के कारण आज रुपये में भी लगातार चौथे दिन तेजी आई। रुपये की कीमत में आज का कारोबार खत्म होते वक्त 2 पैसे की तेजी आ गई। इस तेजी की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले आज 74.17 के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर की आवक बढ़ने से सुधरी रुपया की स्थिति
बताया जा रहा है कि रुपये की मजबूती का एक और कारण डॉलर की आवक में बढ़ोतरी होना भी रहा। इसके साथ ही निवेशकों को कल होने वाले नई मौद्रिक नीति के ऐलान और नीतिगत ब्याज दरों का भी इंतजार है। इसलिए आज ऐसे निवेशक मुद्रा बाजार से भी दूरी बनाए रहे। इन कारकों की वजह से रुपया आज लगातार चौथे दिन मजबूत होकर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: सपा नेता ने ब्राह्मणों को दिया बड़ा संदेश, योगी सरकार पर जमकर लगाए आरोप
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज सुबह रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 74.15 के स्तर पर खुला था। दिन भर के कारोबारी सत्र के दौरान एक बार डॉलर की मांग में कुछ तेजी आने से रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 74.28 के स्तर पर गिर गया। लेकिन उसके कुछ देर बाद ही डॉलर की आवक बढ़ जाने के कारण मुद्रा बाजार में रुपये की स्थिति काफी हद तक संभल गई। और अंत में रुपया डॉलर की तुलना में कल के बंद भाव से दो पैसा मजबूत होकर 74.17 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके पहले बुधवार को रुपया 9 पैसे की मजबूती दिखाते हुए डॉलर की तुलना में 74.19 के स्तर पर बंद हुआ था।