पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। इसी क्रम में इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मोर्चा सभालते हुए इस मुद्दे पर सवाल खड़े किये हैं। मायावती ने कहा कि जासूसी कांड के कारण संसद चल नहीं पा रही है। केन्द्र इस मुद्दे पर जांच कराने को तैयार नहीं है। इससे देश चिंतित है। इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट को खुद संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए।
मायावती ने दो ट्वीट कर उठाया जासूसी कांड का मुद्दा
गुरुवार को सुबह मायावती ने दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी काण्ड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जाँच कराने को तैयार नहीं। देश चिन्तित है।
यह भी पढ़ें: महबूबा ने अनुच्छेद 370 को लेकर दिया बड़ा बयान, दिखाया अपना पाकिस्तान प्रेम
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ऐसे में बीएसपी सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी काण्ड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जाँच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके।