जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती एक बार फिर अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाते हुए लोगों को भड़काने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बातचीत करने की भी वकालत की है। महबूबा मुफ्ती ने यह बयान पीडीपी के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी पर जम्मू-कश्मीर की सूरत बिगाड़ने का आरोप लगाया।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
इस कार्यक्रम में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने संविधान को तहस-नहस करके जम्मू-कश्मीर की शक्ल बिगाड़ दी, आप लोग तमाशा देखते रहे। आज आप देख रहे हैं यही पूरे मुल्क के साथ हो रहा है। किसी पत्रकार, एक्टिविस्ट, एनजीओ या किसी नेता ने बात की तो उनके घर एनआईए, ईडी और सीबीआई का छापा पड़ जाता है। उनको जेल में डाल देते हैं। यही तो हो रहा है जम्मू-कश्मीर में।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने बीजेपी सांसदों को दी नई जिम्मेदारी, दिए कड़े निर्देश
इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने लोगों को भड़काते हुए कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले को जम्मू-कश्मीर की बेइज्जती करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐ मेरे मुल्क के लोगों जाग जाओ। इस कश्मीर ने बाइज्जत तरीके से आपसे हाथ मिलाया है। आपने उसके बेइज्जत होने का तमाशा देखा, ये अच्छी बात नहीं है।
कार्यक्रम में महबूबा ने अपना पाकिस्तान प्रेम भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मैं कहती हूं करो पाकिस्तान से फिर से बातचीत करो। पाकिस्तान के साथ फिर से कारोबार शुरू करो। क्यों नहीं करोगे?