मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर इन दिनों सुर्खियों में हैं।अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहती हैं। मिलिंद और अंकिता आए दिन अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसे में हाल ही में अंकिता अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, जो उन्होंने मीराबाई चानू के मेडल जीतने को लेकर किया था।
दरअसल अंकिता ने पोस्ट के जरिए तंज कसा है। अंकिता कोंवर ने नॉर्थईस्ट इंडियंस के साथ होने वाले रेसिज़्म पर सवाल उठाया है। अंकिता ने कहा है कि नार्थ ईस्ट के लोग भी भारतीय ही हैं।
अंकिता ने कसा तंज
आपको बता दें कि मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। मीरा बाई को इस खास सफलता के लिए हर कोई बधाई दे रहा है। ऐसे में अब अंकिता ने भी पोस्ट साझा किया है।
अंकिता ने पोस्ट के जरिए लिखा है कि अगर आप नार्थ ईस्ट से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें। नहीं तो आपको चिंकी, चाइनीज या नेपाली या अभी हाल ही में आया नया एडिशन कोरोना तक के नाम से पुकारा जाता है। भारत में सिर्फ जातीवाद ही नहीं है बल्कि नस्लवाद भी है। यह मैं अपने एक्सपीरियंस से बता रही हूं।’
अंकिता का ये पोस्ट हर तरफ छा गया है। फैंस अंकिता के इस पोस्ट पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं।
कौन हैं अंकिता कोंवर
आपको बता दें कि अंकिता का पूरा और सही नाम सुंकुस्मिता कोंवर है। अंकिता असम से आती हैं ।2013 में उन्होंने एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था। अंकिता अलग अलग कई भाषाएं जानती हैं। इतना ही नहीं नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजारी मैराथन कंप्लीट की थी।
अंकिता की शादी
अंकिता कोंवर और मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई थी तो दोनों के उम्र के अंतर को लेकर खूब बातें की गई थीं। दरअसल अंकिता मलिंद से 25 साल छोटी हैं। मिलिंद जहां 55 साल के हैं, वहीं अंकिता 30 साल की हैं।