नब्बे के दर्शक में अपनी मासूमियत भरी अदायगी से दर्शकों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई, 1972 को श्रीनगर में हुआ था। अपने सादगी भरे अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी आयशा जुल्का ने महज 11 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘कैसे कैसे लोग’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
साल 1990 में आयशा तेलुगु फिल्म ‘ ‘नेती सिद्धार्था’ में लीड रोल में नजर आईं। इसी साल आयशा बॉलीवुड की भी एक मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आईंए जिसका नाम था ‘कुर्बान’। इस फिल्म में आयशा के ओपोजिट अभिनेता सलमान खान थे। यह फिल्म बतौर अभिनेत्री आयशा की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी। इस फिल्म के बाद आयशा कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन साल 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी से आयशा को बॉलीवुड में एक खास पहचान मिली ।इस फिल्म में वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आईं। इसी साल उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ में भी अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में अपने अभिनय से आयशा ने हर किसी का दिल जीत लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और आयशा हर तरफ छा गई। आयशा की कुछ प्रमुख फिल्मों में संग्राम.रंग, वक्त हमारा है, मासूम, होते होते प्यार हो गया, सोचा न था आदि शामिल हैं। आयशा आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2018 में आई फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आई थी। आयशा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने बिजनेस टाइकून समीर वाशी से शादी की और उनकी एक बेटी है। आयशा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और अपने पति के साथ बिजनेस कर रही हैं।