लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी की नजर अब दिल्ली की सत्ता पर आकर टिक गई है। वह लगातार दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात कर रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर ममता बनर्जी दिल्ली में हैं। आने इस दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाक़ात तो की ही साथी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाक़ात की।
ममता बनर्जी ने दी पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी
पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनाने के बाद ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था। पीएम कलाईकुंडा गए थे। हम व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले। यह हमारा सौजन्य दौरा था। ममता ने कहा कि हमें आबादी के अनुपात में कम वैक्सीन मिली। पीएम की ओर से इसपर जवाब मिला कि जरूर देखेंगे।
इसके पहले ममता से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की थी। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने टीएमसी प्रमुख से मुलाकात की। इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने जमकर की कश्मीर की तारीफ़, युवाओं को दिया ख़ास संदेश
एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, ममता से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि 2024 की रणनीति की चर्चा सोनिया गांधी के साथ होगी। ममता कल सुबह सोनिया गांधी से मिलेंगी। कमलनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी से उनके पुराने संबंध हैं और वे उन्हें बधाई देने आए थे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के साथ देश में महंगाई, कानून व्यवस्था और दबाने-खरीदने की राजनीति जैसी मुद्दों पर चर्चा हुई।