वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के साथ ही उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार के कार्यकाल में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर क्षेत्र में भी मुफ्त टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कल्याणपुर के रेनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित किये गए इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
कोरोना टीकाकरण कैंप में लोगों ने बढचढ कर लिया हिस्सा
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर हिस्सा लिया। खबर लिखे जाने तक इस कैंप में लगभग 150 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है जबकि लगभग 150 लोग ही पंक्ति में लगे नजर आए।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता मंजीत सिंह ने इस टीकाकरण कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में लोग मोबाइल के माध्यम से लगातार टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, लेकिन सूबे की वजह से उन्हें स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है। इस कैंप का आयोजन इसी वजह से किया गया है कि जिन लोगों को स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है, वह इस कैंप के माध्यम से त्वरित रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
लखनऊ महानगर बीजेपी के मण्डल पूर्व 2 के अध्यक्ष कृष्ण प्रताप राय ने बताया कि इस कैंप में लगभग 300 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाईं जानी है। इस सुविधा का लाभ लेने वालों को अपना आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल लेकर आना है। अभी तक लगभग 150 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि शेष लोग पंक्ति में लगे हुए हैं। टीकाकरण कैंप में लोगों की सुविधा के लिए पानी, पंखा और बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है।
इस कार्यक्रम में, रामकेश यादव, अविनाश यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, मंजीत सिंह, श्रवण गुप्ता, पुष्प शर्मा इत्यादि बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और लोगों की सहायता के लिए कैम्प में उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें: असम-मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई खूनी झड़प, ओवैसी ने अमित शाह से पूछा बड़ा सवाल
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख और निर्धारित लक्ष्य की वजह से यूपी कोरोना टीकाकरण में देश के राज्यों में पहले स्थान पर है। प्रदेश में अब तक लगभग 5 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।