राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्या आम और क्या खास। आज का समय यह आ गया है कि इस दौर पर कोई भी सुरक्षित नहीं है। राजधानी से बड़ी ही मामला सामने आया है जहां के अपराधी मनमाने ढंग से लोगों को अपनी शिकार बना रहे है। ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद की पत्नी को निशाना बनाया। ये वारदात दिल्ली के डिफेंस एंक्लेव स्थित फ्लाईओवर के पास हुई जहां दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने गाड़ी खराब होने का बहाना देकर उनकी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी में रखा बैग लेकर भाग खड़ें हुए।

बैग में था आईफोन और कैश
बता दें कि जो बैग लेकर बदमाश लोग फरार हुए है उसमें उनकी ज्वैलरी, कैश और आईफोन मौजूद रखा था। फिलहाल लाजपत नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने फ्लाईओवर के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की है। उसके द्वारा वह वारदात के बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी का पीछा आरोपी काफी समय से कर रहे थे।
ओबेरॉय होटल में रुके हैं TMC नेता
पुलिस अधिकारी ने द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार टीएमसी कांग्रेस नेता विवेक गुप्ता कोलकाता से विधायक हैं। वो साल 2012 से 2018 तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। बीते कई दिनों से वह अपनी वाइफ के साथ ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए है। शुक्रवार करीब 2 बजे उनकी पत्नी किसी काम के चलते ड्राइवर के साथ जारी रही थी। तभी डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास उनके साथ यह वारदात हो गई।
यह भी पढ़ें:मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में खोला भारत के पदकों का खाता, जीता सिल्वर मेडल
केमिकल स्प्रे का किया इस्तेमाल
TMC नेता की पत्नी टायर देखने गाड़ी से बाहर उतरीं वैसे ही बदमाशों ने उनके मुंह पर स्प्रे छिड़का दिया और गाड़ी में रखे बैग को लेकर भाग खड़े हुए। उनका कहना था कि ये लोग काफी समय से पीछा कर रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस सूत्रों की माने तो सीसीटीवी में गाड़ी के पीछे बाइक सवार आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी वहीं बात सामने आई कि जो गाड़ी का काफी समय से पीछा कर रहे है उन्ही ने वारदात को अंजाम दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine