केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई महीनों से जारी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले संगठन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने देशभर के सांसदों को बड़ा सन्देश दिया है। दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की नजर देश के सभी सांसदों पर है, जो संसद के मानसून सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।
सांसदों को सन्देश देते हुए किसान नेता ने किया ट्वीट
किसान नेता टिकैत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि देश के किसानों ने सांसदों के नाम एक पीपुल्स व्हिप जारी किया था। उन्होंने कहा कि इस व्हिप के जरिए किसानों ने देश के सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि सभी सांसद संसद में मौजूद रहें और किसानों के मुद्दे को वहां गंभीरता से उठाएं।
टिकैत ने अपने बयान में साफ कहा कि अगर सांसद किसानों के मुद्दों को सदन में नहीं उठाते हैं तो व्हिप के अनुसार किसान भी सांसदों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस व्हिप का पालन कितने सांसद करते हैं इस पर देश के करोड़ों किसानों की नजर है, साथ ही किसानों को समर्थन करने वाले दल संसद में किसानों की आवाज कैसे उठाते हैं इस पर भी किसानों की नजर हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के हमले से पहले ही आक्रामक हुए सीएम खट्टर, लगा दिए कई गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि संसद सत्र शुरु होने से पहले संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से देश के सभी सांसदों को एक पीपुल्स व्हिप जारी किया गया था। इस व्हिप के जरिए किसानों ने सांसदों से अनुरोध किया गया था कि सभी सांसद संसद में मौजूद रहें और किसानों के मुद्दे को उठाएं। इसमें यह भी लिखा गया था कि अगर सांसद किसानों के मुद्दों को नहीं उठाएंगे तो किसान भी सांसदों का हर मोर्चे पर विरोध करेंगे।