मानसून सत्र शुरू होते ही बीजेपी ने मुख्तार को सौंपी नई जिम्मेदारी, दे दिया बड़ा पद

संसद में सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही बीजेपी हाईकमान ने मोदी सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। दरअसल, बीजेपी हाईकमान ने मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का उपनेता नियुक्त किया है।

मुख्तार अब्बास नकवी को मिली गोयल की जिम्मेदारी

दरअसल, अभी तक राज्यसभा में उपनेता की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कंधों पर थी। अब उन्हें राज्यसभा का नेता नियुक्त कर दिया गया है। गोयल से पहले थावर चंद गहलोत के पास राज्यसभा नेता की जिम्मेदारी थी। हालांकि बीते दिनों मोदी सरकार द्वारा किये गए मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया गया था।

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को ओबीसी और महिलाओं का मंत्री बनना चुभ रहा है। विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि सदन में पहली बार ऐसी मानसिकता देखने को मिली है। नए मंत्रियों का हर हाल में सम्मान होना चाहिए। पूरा देश आज इस दृश्य को देखकर घृणा करेगा। विपक्षी सांसदों का ये रवैया ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: मोदी से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दी ख़ास नसीहत, सुनाया बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब अपने मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों का परिचय कराना शुरू किया तो उसी समय विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन में हंगामे के चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...