उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर लिए गये फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए तो अब योगी सरकार ने अपने फैसले पर रोक लगा दी है। दरअसल योगी सरकार ने इस वर्ष कावड़ यात्रा पर पूर्णतयः रोक लगा दी है। इस विषय में जारी देते हुए योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोरोना को देखते हुए इस साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिये थे आदेश
सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि इस साल कावड़ यात्रा नहीं होगी। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने यूपी सरकार के जवाब को देखते हुए मामले को निस्तारित कर दिया। कोर्ट ने कहा कि लोगों के जीवन का अधिकार सर्वोपरि है। उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: आयोग की रिपोर्ट से हुए दिल दहलाने वाले खुलासे, ममता सरकार पर लगे गंभीर आरोप
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले पर विचार करने के लिए एक और मौका देते हुए कहा था आप सोचिए कि यात्रा को अनुमति देनी है या नहीं। हम सब भारत के नागरिक हैं। सबको जीवन का मौलिक अधिकार है। कोर्ट ने पिछले 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया था। बता दें कि उत्तराखंड सरकार पहले ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा चुकी है।