नई टिहरी। टिहरी जिला मुख्यालय में वन एवं आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने हरेला पर्व पर ब्लाक में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने पौधरोपण किया। डा. हरक ने कहा कि हरेला पर्व पर सभी लोग अपने घर-आंगन और खाली स्थान पर चारापती और फलदार पौध रोपें।
यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी को लेकर करिश्मा कपूर ने खोला ये बड़ा राज, जानकर फैन्स के उड़े होश
वनमंत्री रावत के नेतृत्व में के ब्लाक के खाली पड़े स्थानों पर 1100 पौधों को रोपण किया गया। इस मौके डीएफओ डा. कोको रोसे, विधायक डा. धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम इवा श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल ने भी पौधरोपण किया।