सुनील शेट्टी को लेकर करिश्मा कपूर ने खोला ये बड़ा राज, जानकर फैन्स के उड़े होश

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के आगामी वीकेंड के एपिसोड में 90 के दशक की क्वीन और बॉलीवुड सुंदरी करिश्मा कपूर  का स्वागत किया जाएगा। जहां टॉप 6 प्रतियोगी अपनी सिंगिंग स्किल्स से करिश्मा को प्रभावित करेंगे, वहीं दूसरी ओर यह एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने समय के मजेदार और दिलचस्प पलों का खुलासा करती दिखाई देंगी। होस्ट आदित्य नारायण के साथ एक मजेदार चर्चा के दौरान, करिश्मा ने खुलासा किया कि सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और आमिर खान सबसे बड़े मसखरे हैं।

हालांकि सुनील शेट्टी उनकी इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे, क्योंकि उन्होंने करिश्मा के साथ दो बार प्रैंक किया था। करिश्मा ने प्रैंक के बारे में बताया, ‘हम चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, और मैंने देखा कि एक आदमी धोती पहने कुछ दूरी पर बैठा है। बहुत सारे लोग उधर आए थे, तो मैंने सोचा कि वो साउथ का कोई सीनियर आर्टिस्ट होगा, जिसे मैं नहीं जानती। बाद में, अन्ना (सुनील शेट्टी) ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा। हमने एक साथ तस्वीरें क्लिक की और लगभग 20 मिनट तक बात की। बाद में, शॉट से पहले, वही आदमी मेरे चेहरे पर मेकअप लगा रहा था, और मैं चौंक पड़ी। मैं तुरंत उसके बारे में पूछताछ करने सुनील के पास गई और जब उसने बताया की वो एक शरारत थी, तो मैं चौंक पड़ी। वो शख्स असल में उनका खुद का मेकअप आर्टिस्ट था। वो बड़ा मजेदार पल था जिस पर हम सब खूब हंसे थे।

एक बार फिर किया था प्रैंक

करिश्मा आगे बताती हैं, ‘दूसरी बार ऐसा हुआ कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान, दो आदमी खंजर लिए एक-दूसरे की तरफ आ रहे थे। कुछ ही देर में वे लड़ने लगे। मैं इतना डर गई थी कि मैंने पुलिस को या यूनिट से किसी को लड़ाई रोकने के लिए बुलाने के लिए कहा। जब मेरी आंखों में सचमुच आंसू आ गए, तब सुनील ने खुलासा किया कि यह एक शरारत थी। तो हां, सुनील शेट्टी सबसे बड़े मसखरे हैं।

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे की पार्टी MNS ने अमिताभ बच्चन से की बड़ी अपील, दे दी बड़ा दिल दिखाने की नसीहत

बता दें कि करिश्मा और सुनील साथ में फिल्म कृष्णा, रक्षक, गोपी-किशन, सपूत और बाज जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सुनील और करिश्मा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद थी। फिलहाल करिश्मा फिल्मों से काफी समय से दूर हैं। वह लास्ट बतौर लीड एक्ट्रेस साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म डेंजरस इश्क में नजर आई थीं। इसके बाद साल 2013 में वह बॉम्बे टाइम्स के एक स्पेशल सॉन्ग में दिखी थीं और फिर साल 2018 में फिल्म जीरो में करिश्मा का कैमियो था।हालांकि पिछले साल ही करिश्मा ने वेब सीरीज मेंटलहुड से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था।