उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना राजनीति अस्तित्व तलाशने की कवायद में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना में शनिवार को सचिवालय पुलिस चौकी के इंचार्ज गिरीराज गिरी की तहरीर पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, दिलप्रीत सिंह, वेदप्रताप त्रिपाठी समेत पांच सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चौकी इंचार्ज ने दी तहरीर
जीपीओ पार्क में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के लिए अजय कुमार लल्लू, दिलप्रीत सिंह, वेदप्रताप त्रिपाठी के कोविड नियमों का पालन करते हुये कार्यक्रम करने की अनुमति लेने के बाद वहां जुटे सैकड़ों की संख्या भीड़ से धारा 144 का उल्लघंन हुआ और इसी दौरान कोविड 19 महामारी एक्ट को भी तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने मोदी के साथ की बैठक, खतरे में नजर आने लगी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार
हजरतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला के निर्देशानुसार सचिवालय पुलिस चौकी के इंचार्ज ने थाने में तहरीर दी और इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गयी। इस सम्बंध में कांग्रेसी नेताओं से पूछताछ होगी और अज्ञात कार्यकर्ताओं की पहचान कर उनके नाम भी एफआईआर में शामिल किये जायेंगे।