योगी की जनसंख्या नीति पर ममता के मंत्री ने लगाया प्रश्नचिन, बीजेपी पर बोला बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा लाई गई जनसंख्या नीति ने सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। कई विपक्षी नेता बीजेपी नीत योगी सरकार के इस नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में इस बार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री ने भी योगी की जनसंख्या नीति के पर उंगली उठाते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ममता के मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, अपने बयान में ममता के मंत्री फिरहाद हाकिम ने बीजेपी पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह ध्रुवीकरण की राजनीतिक का एक अन्य मुद्दा है। ममता बनर्जी सरकार में हम यह दिखाना चाहते हैं कि भारत में साम्प्रदायिक और धार्मिक सौहार्द है। यह अलगाववाद की राजनीति राष्ट्र को आगे नहीं लेकर जाएगी।

यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर चला ईडी का चाबुक, की बड़ी कार्रवाई

नई नीति पर बोलते हुए ममता के मंत्री ने कहा कि हमारी पद्धति लोगों को समझा रही है। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, और उन्होंने किया, और इसलिए आज की जनसंख्या अतीत की तरह नहीं है। राज्य में परिवार नियोजन पर टिप्पणी करते हुए फिरहाद हाकिम ने यह दावा किया कि लोग छोटे परिवारों की तरफ बढ़ रहे हैं। उनके मुताबिक, कानून लाने का मतलब सिर्फ लोगों को प्रताड़ित करना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...