उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों और नौजवानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर की तहसीलों और जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सदर तहसील में समाजवादी पार्टी नेता नदीम खान के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में नारे लगा रहे थे।
महंगाई को लेकर सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के नेता नदीम खान का कहना था कि महंगाई के कारण आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। कोरोना के कारण आम आदमी की कमाई बंद है और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं किसानों का गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर नहीं खरीदा गया। इस कारण किसानों को मंडी में औने-पौने दामों में गेहूं बेचना पड़ रहा है।
सपा नेता रिकॉर्ड गन्ना खरीदने का दावा करने वाली योगी सरकार अब तक किसानों का भुगतान नहीं करा सकी है। सपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में योगी सरकार द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, सीएम योगी की तारीफ़ में जमकर पढ़ें कसीदें
अपने विरोध प्रदर्शन के उपरांत सपा नेता नदीम खान ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को एक ज्ञापन भी दिया।