भगवान श्रीराम की नगरी उत्तर प्रदेश की अयोध्या में एक परिवार शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, सरयू नदी के गुप्तार घाट में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीएसी और गोताखोरों को लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

अयोध्या घूमने आया था परिवार
जनपद आगरा के सिकंदराबाद से एक परिवार अयोध्या घूमने आया था। परिवार के 15 लोग सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 15 लोग बह गए। इसमें से तीन लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए हैं लेकिन 12 लोगों का पता नहीं चला।
लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी। सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। आसपास के मल्लाहों और केवटों को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: सियासी हिंसा को लेकर सीएम योगी पर भड़के अखिलेश, लगाए बेहद गंभीर आरोप
डूबे हुए लोगों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया है। पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए हैं। एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है। बचे लोगों की हालत भी बदहवास की तरह है। घटनास्थल पर पहुंचे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पांडेय खुद नाव पर बैठकर मौके का मुआयना कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine