लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन 17 सितंबर के सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर को “सेवा सप्ताह” के रूप में मनायेगा।
भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि संगठन नेतृत्व की योजनानुसार भाजपा महानगर संगठन सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर के मध्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कोरोना महामारी को ध्यान में रखते सुरक्षित दूरी एवं फेस कवर पहनकर आयोजित किए जाएंगे।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 14 सितंबर को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिससे कोविड -19 मरीजों को प्लाज़्मा की व्यवस्था हो सके । 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 70 जरूरतमंद लोगों को चश्मा प्रदान कराया जाएगा, जबकि 16 सितंबर को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 सितंबर को विभिन्न समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 70 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। 18 सितम्बर को महिला मोर्चा द्वारा मलिन बस्तियों में व अस्पतालों में फल वितरण भी किया जाएगा।
प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान के साथ प्लास्टिक मुक्ति के लिए भी लोगों को जागरूक करते हुए संकल्प लिया जाएगा। वही पर्यावरण संरक्षण हेतु किसान मोर्चा द्वारा 19 सितंबर को उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवाह्न पर कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन के दौरान “सेवा ही संगठन है” भाव से कार्य करते हुए एक अनूठी मिसाल पेश की है। प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वेबीनार के माध्यम से आम जनमानस को अवगत कराया जाएगा साथ ही महानगर आईटी विभाग द्वारा कोविड-19 से संबंधित 70 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करने का कार्य भी 20 सितंबर को किया जाएगा।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine