बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने बुधवार को कैराना में छापेमारी की। एनआईए अपने साथ तीन आरोपितों नासिर, इमरान और कफील को लेकर पहुंची थी। एनआईए ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
एनआईए ने कैराना से युवक को किया गिरफ्तार
एनआईए द्वारा दो सगे भाइयों सहित चार लोगों को दरभंगा ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। तीनों आरोपितों की निशानदेही पर बुधवार को एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश के कैराना में छापा मारा और एक युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है। एनआईए अपने साथ नासिर, इमरान और कफील को लेकर पहुंची थी।
स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए ने कैराना में मोहल्ला बिसातियान आलखुर्द स्थित कफील के घर पहुंची। एनआईए ने घर के अंदर जांच पड़ताल की। इसके बाद एनआईए ने खुरगान रोड पर परचून की दुकान करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। चारों को लेकर एनआईए कैराना कोतवाली पहुंची और उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा युवक ने एकतरफा प्यार में उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
गौरतलब है कि 02 जून को एनआईए ने दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले के दो आरोपितों सलीम टुइयां और कफील को कैराना स्थित जनपद न्यायालय में पेश किया था। जहां पर न्यायालय ने दोनों आरोपितों की 05 दिन की ट्रांजिस्ट रिमांड दी थी। एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दो सगे भाइयों नासिर और इमरान को गिरफ्तार किया था। अभी तक एनआईए द्वारा पकड़े गए चारों आरोपितों के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हैं।