महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार की घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी पर जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का तगड़ा चाबुक चला है। दरअसल, पुणे में भोसरी जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरीश की गिरफ्तारी के बाद सूबे के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुसीबतें बढती नजर आ रही हैं।
एकनाथ खडसे के दामाद से 13 घंटों तक हुई पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने गिरीश चौधरी को पुणे स्थित भोसरी एमआईडीसी जमीन घोटाले के संदर्भ में मंगलवार को बुलाया था। इस मामले में लगातार 13 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरीश चौधरी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ईडी गिरीश चौधरी को बुधवार को विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस मामले में ईडी दो बार पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे से पूछताछ कर चुकी है। इसलिए बताया जा रहा है कि ईडी का शिकंजा बहुत जल्द एकनाथ खडसे पर भी कसने वाला है।
उल्लेखनीय है कि पुणे स्थित भोसरी एमआईडीसी में स्थित वेशकीमती जमीन मंत्री रहते हुए एकनाथ खडसे ने अपनी पत्नी,बेटी व दामाद को आबंटित करवाया था। इस व्यवहार में महाराष्ट्र की ट्रेजरी को तो नुकसान हुआ ही था, लेन देन भी अवैध तरीके से किए जाने का आरोप सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने लगाया था। अंजलि दमानिया ने इस संदर्भ में सभी दस्तावेज ईडी को सौपे थे। इसलिए ईडी इस मामले की मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ ने दुनिया को कहा अलविदा, जानिए कैसे बने युसूफ खान से दिलीप कुमार
आपको बता दें कि एकनाथ खडसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तह लेकिन बीते वर्ष उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर एनसीपी की सदस्यता ले ली थी।