बेटे के चुनाव जीतते ही पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पांच सपा नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद योगी सरकार के मंत्री को और उनके परिवार वालों से सपा नेताओं को बदसलूकी करना काफी भारी पड़ा है। दरअसल, बलिया जिले में सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे  को मिली जीत के जश्न में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस के दौरान कुछ सपा नेताओं ने  मंत्री के परिवार वालों को भद्दी गालियां दी। इस मामले को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चुनाव के बाद मंत्री के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, इस जुलूस के दौरान योगी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री और बीजेपी नेता उपेंद्र तिवारी की मां, बेटी, बहनों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने भद्दी गालियां दी थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी पर भी केस दर्ज है।

एक न्यूज चैनल के अनुसार, बलिया के एसएसपी ने बताया है कि दस लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। इनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया है। बाकी दोषियों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हाथ का साथ छोड़ ममता के संग हो लिए प्रणब के बेटे अभिजीत, बेटी शर्मिष्ठा ने जताया दुख

बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार में राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने 1 जुलाई को बलिया में एक विवादित बयान दिया था। इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पर निशाना साधा था। वहीं अंबिका चौधरी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह बीजेपी की साजिश है।