उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच राज्यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश में उपस्थित हैं। अपने इन दौरे के दूसरे दिन वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को जीतने का मंत्र देंगे। इसके साथ बीजेपी अध्यक्ष आज मोदी सरकार के कार्यकाल में बने अटल टनल को भी देखने जाएंगे।

बीजेपी अध्यक्ष का पूरा प्लान है तैयार
बताया जा रहा है कि अपने हिमाचल प्रवास के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रोहतांग सिंह अटल टनल को देखने जाएंगे। इसके अलावा सोमवार को ही वह हाल ही में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी मुलाकात करेंगे।
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष कुल्लू मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान जेपी नड्डा कुल्लू में मंडी संसदीय सीट और फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए टिप्स भी देंगे। इसके बाद अपने बुआ गंगा देवी से मिलने उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: दो अलग अलग मंच से दहाड़े किसान नेता, मोदी सरकार को दे डाली बड़ी चेतावनी
इसके अलावा सोमवार को ही जेपी नड्डा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जयंती को यादगार बनाने के लिए 6 जुलाई को शुरू किये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी करेंगे। जेपी नड्डा ने बताया कि देश के कई राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए संगठन की रणनीति शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई में मैं खुद चुनावी राज्यों का प्रवास करूंगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine