नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल को लेकर मुंबई और गोवा के लगभग सात स्थानों पर छापे मारे। रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में कार्रवाई के अगले कदम को लेकर एनसीबी के मुंबई स्थित कार्यालय में उच्च-स्तरीय बैठक होगी।

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर एनसीबी के सामने कबूल किया है कि अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत के दोस्त और पूर्व प्रबंधक रोहिणी अय्यर और फिल्म निर्माता मुकेश छाबड़ा ने नशीले पदार्थों का सेवन किया है। रिया ने एजेंसी से कहा है कि बॉलीवुड के 80 प्रतिशत स्टार्स ड्रग्स लेते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine