उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति बनाने की कवायद में जुटे हैं। इस बार चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली एआईएमआईएम भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सूबे में अपनी जड़े मजबूत करने की कोशिश करते हुए सत्ता पर विराजमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाया है। हालांकि, योगी के मंत्री ने उनके इस हमले पर पलटवार भी किया है।
योगी के खिलाफ ओवैसी ने खोला मोर्चा
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा पेश किया है। ओवैसी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नही बनने देंगे। ओवैसी के इस दावे पर योगी सरकार के वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने तगड़ा पलटवार भी किया है। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, योगी के मंत्री ने कहा है कि ओवैसी के चेहरे पर सीएम योगी की धमक साफ़ दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का ऐलान :सोमवार को खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबले के लिए नया गठबंधन खड़ा हो रहा है। ओमप्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 दलों ने इस मोर्चे को खड़ा किया है जिसे नाम दिया है भागीदारी संकल्प मोर्चा। बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने का संकल्प लिया जा रहा है। हालांकि सत्ता में भागीदारी का संकल्प इसमें सबसे बड़ा दिखाई देता है। ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक, पांच साल में पांच सीएम बनेंगे, जिनमें मुसलमान से लेकर राजभर- चौहान- कुशवाहा और पटेल समाज के नेता होंगे, हर साल चार डिप्टी सीएम का फॉर्मूला रखा गया है।