देश में लगातार महंगाई की मार झेल रही जनता को गुरूवार को रसोई गैस के बढ़े दामों ने झटका दिया और रसोई का बजट बिगाड़ दिया। अब आज फिर से पेट्रोल की कीमतों में भी बढ़ोतरी ने जनता की कमरतोड़ कर रख दी है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं, हालांकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुक्रवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
दिल्ली में शतक लगाने से एक कदम दूर पेट्रोल के दाम
आज पेट्रोल के दाम बढ़ने के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शतक लगाने से सिर्फ एक कदम ही दूर है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 99.16 रुपए पहुंच गए है, हालांकि डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और दिल्ली में डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
अभी और बढ़ सकते हैं दाम
खबरों के अनुसार, अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें और बढ़ने वाली हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ईधन की कीमतों में और इजाफा हो सकता है।
चार महा नगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल 105.24 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 99.04 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 100.13 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।
यह भी पढ़ें: शादी करते ही यामी गौतम पर फूटा आफतों का बम, ईडी ने एक्ट्रेस की खुशियों पर लगाया ग्रहण
राजस्थान-मध्य प्रदेश में 105 रुपए से भी ज्यादा है पेट्रोल के दाम
देश के हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमते रिकॉर्ड स्तर पर है। कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से भी उपर चल रहे हैं। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बिक रहा है। इसी के साथ राजस्थान के जैसलमेर और जयपुर में पेट्रोल 100 के पार चल रहा है। जयपुर में पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर तो बिहार के पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।