बीते दिनों उत्तर प्रदेश-दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प ने अब कानूनी रूप ले लिया है। दरअसल, इस मामले को लेकर पुलिस ने करीब 200 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इन सबके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 223, 352, 427 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर बीजेपी के जनरल सेक्रटरी अमित वाल्मिकी ने कौशाम्बी पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसानों से जमकर बरसाए थे पत्थर
दरअसल, अमित वाल्मिकी बीजेपी के वही नेता हैं, जिनके स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के बीच हिंसक झड़प हो गई और किसानों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया था। बताया जा रहा है कि किसानों की संख्या ज्यादा थी, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को वहां से भागना पड़ा।
अब इस मामले में बीजेपी नेता अमित बाल्मीकि की शिकायत पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कौशाम्बी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान पुलिस ने वीडियो भी बनाया था, जिसके आधार पर आरोपितों की शिनाख्त की जा रही है।
बीजेपी कार्यकर्ता महेश नेगी ने कहा था कि हम लोग गाजीपुर बॉर्डर पर स्वागत कार्यक्रम कर रहे थे, इसी दौरान किसानों ने हम पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अमित बाल्मीकि को चोट आई है।” महेश ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम की सूचना पुलिस को दी थी और वो वहाँ पर मौजूद भी थी। लेकिन इसके बावजूद किसानों ने उन पर हमला कर दिया।
आपको बता दें कि इस हिंसक झड़प के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने धमकी देते हुए कहा था कि बीजेपी के लोग जानबूझकर मंच पर आ गए थे, अगर मंच पर आना है तो बीजेपी छोड़कर आओ, लेकिन यह दिखाना कि हमने गाजीपुर के मंच पर बीजेपी का झंडा फहरा कर कब्जा कर लिया, यह गलत है। ऐसे लोगों के बक्कल उधेड़ दिया जाएगा। प्रदेश में फिर कहीं भी नहीं जा सकते हैं, याद रख लेना।
यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, केंद्र और ममता सरकार को सुनाया बड़ा आदेश
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में मौजूद ‘किसानों’ ने पहले गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और फिर कार्यकर्ताओं पर तलवार, भाले, लाठी-डंडों से हमला किया। वहीं ‘किसान’ नेता इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। तनाव बढ़ता देख मौके पर तैनात पुलिस ने फटाफट बीजेपी के काफिले को वहाँ से रवाना किया।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					