नई दिल्ली: आज एक जुलाई से सेवाओं में बदलाव के चलते आपके दैन्दिन पर असर पड़ सकता है। दूध के साथ आज से बैंकिंग और अन्य सेवाएं महंगी हो रही हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एटीएम के जरिए चार बार से अधिक पैसे निकालने पर चार्ज लेने का फैसला किया है।
बैंक के चार्जेस में हुई बढ़ोत्तरी
इसके साथ ही अमूल ने एकदिन पूर्व बुधवार को ही एक जुलाई से अपने उत्पाद महंगे करने की घोषणा कर दी थी। घोषणा के मुताबिक, अमूल का दूध आज से दो रुपये महंगा हो गया है। अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके साथ ही अमूल के सभी दूध उत्पाद , अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में भी दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में सिर्फ 10 चेक मुफ्त देने का फैसला किया है। इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए ग्राहकों को 40 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान भी करना होगा। इसी तरह 25 चेक वाली चेकबुक के लिए ग्राहकों से 75 रुपये के साथ जीएसटी लिया जाएगा। सिंडिकेट बैंक का तो आज से आईएफएससी कोड भी नहीं चलेगा। सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय के कारण यह हुआ है। अब ग्राहकों को बैंक जाकर नया आईएफएससी कोड लेना होगा। ग्राहकों की सिंडिकेट बैंक वाली पुरानी चेकबुक भी आज से काम नहीं करेगी।
आयकर विभाग रिटर्न नहीं भरने वालों से एक जुलाई से ज्यादा टीडीएस, टीसीएस वसूलने की तैयारी कर रहा है। यह नियम उन कर दाताओं पर लागू होगा, जिनका सालाना टीडीएस 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा होता है। रिटर्न न फाइल करने वालों पर न्यूनतम पांच प्रतिशत या संबंधित सेक्शन में दिए गए रेट्स का दोगुना में से जो भी अधिक हो, वह रेट होगा।
यह भी पढ़ें: मायावती ने बीजेपी को याद दिलाया कांग्रेस का हश्र, हमला करते हुए दी बड़ी नसीहत
इस महीने एकबार फिर वाहनों के दाम बढ़ सकते हैं। ऐसा स्टील, प्लास्टिक और एल्यूमिनियम के दामों में उछाल के कारण होगा। मारुति, हीरो मोटरकॉर्प ने तो एक जुलाई से दाम बढ़ा ही दिए हैं।
वैसे अब वाहन चालन के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन के साथ ही टेस्ट भी दे सकते हैं। पास होने पर लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा। हालांकि स्थाई लाइसेंस के लिए ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना होगा।