दिल्ली में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा घटित हुआ है। दरअसल, दिल्ली एम्स में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास ग्राउंड फ्लोर का स्टोर रूम आग की लपटों में घिर गया। यह आग सुबह लगभग पांच बजे लगी। हालांकि इस घटना के दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

एम्स में लगी आग को काबू में किया गया
मिली जानकारी के अनुसार, एम्स में सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। जो मरीज इमरजेंसी के अंदर थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
आग लगने के बाद जिन मरीजों को दवा की तत्काल जरूरत थी, उनका इलाज डॉक्टरों ने बाहर ही किया। गंभीर मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन अटैक मामले में हुआ बड़ा खुलासा, खुली पाक की नापाक हरकत की पोल
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि सभी मरीजों को प्रभावित क्षेत्र से समय पर बाहर निकाल लिया गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाकुर ने कहा कि आग कैसे लगी, इस विषय पर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी तरह के जन- हानि की कोई सूचना नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine