उत्तराखंड में 29 जून तक हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने 26 और 27 जून तक पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले तीन दिनों से देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप से गर्मी का प्रभाव दिख रहा है। शुक्रवार सुबह भी कड़क धूप निकली। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं। बीते सात दिनों में राज्य में कुल 145.8 एमएम बारिश दर्ज हुई है। यह सामान्य स्थिति से 211 फीसदी अधिक है।
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जनपदों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के आसार को लेकर 26 और 27 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि राज्य में 29 जून तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल विकसित होने से हल्की बारिश की संभावना है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					