हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान

औद्योगिक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आजकल नैनीताल जिले के दौरे पर हैं। वहीं आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों की बैठक ली।

उद्योगों को पटरी पर लाने का प्रयास

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तरफ से उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। हमारी यही कोशिश है कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किए जा सकें। क्योंकि ये बहुत जरूरी हो गया है कि उद्योगों को पटरी में लाकर सरकार रोजगार के अवसर पैदा करें।

‘छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों को तलाशें’

उन्होंने कहा कि यही नहीं सिडकुल में 70 फीसदी रोजगार देने की बात को अधिकारी सुनिश्चित करें। और यह तय किया जाए कि सिडकुल की खाली पड़े प्लॉट में हम रोजगार की संभावनाओं को कैसे तलाश सकते हैं। क्योंकि उत्तराखंड राज्य के मैदानी इलाकों में तो काफी फैक्ट्रियां और उद्योग लग चुके हैं, लेकिन जरूरत इस बात की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों को तलाशा जाए।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से सवाल करने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर टूटी मुसीबत, गुजरात पुलिस ने लिया एक्शन

’20 हज़ार नोजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य’

गणेश जोशी ने कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत उत्तराखंड में 20 हज़ार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसे सरकार अमल में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।