हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी व कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रहे गौरव सिंह को निलंबित कर दिया है। गौरव सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन की कार्रवाई हुई है। दरअसल आईपीएस गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रहे बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया था।
आईपीएस के खिलाफ गृह विभाग ने उठाया कदम
यह घटनाक्रम बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुल्लू प्रवास के दौरान हुआ। एएसपी बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ने के बाद मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने गौरव सिंह पर लातें बरसाई थीं। इस घटना का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल होने के बाद उक्त तीनों पुलिस अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया था।
प्रदेश सरकार के गृह विभाग की तरफ से आईपीएस गौरव सिंह के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई है। उन्हें मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। वहीं आईपीएस गौरव सिंह को लात मारने वाले मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के खिलाफ पुलिस महानिदेशक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मुख्यालय की तरफ से पीएसओ के खिलाफ आदेश जारी नहीं हुए हैं। सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह को याद आया 1975 का आपातकाल, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दिया बड़ा बयान
उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार ने आईपीएस गौरव सिंह के स्थान पर पांचवीं बैटालियन बस्सी के कमांडेट गुरूदेव शर्मा को कुल्लू का पुलिस अधीक्षक लगाया है। वहीं पुनीत रघु को मुख्यमंत्री सुरक्षा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। गुरूवार देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।