बंगाल पर मंडरा रहा विभाजन का ख़तरा, कांग्रेस नेता ने बताया भाजपा की साजिश

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बार्ला ने उत्तर बंगाल को राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य सांसद सौमित्र खान ने अलग जंगलमहल राज्य की मांग की है। इस पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने मुखालफत की है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक तुच्छ राजनीतिक चाल है। अगर कोई इनकार करता है कि हम नहीं जानते हैं, तो मैं उस सिद्धांत में विश्वास नहीं करता। भाजपा एक संगठित पार्टी है।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि यह भाजपा की एक सुनियोजित साजिश है। सभी को इससे अवगत होना चाहिए। दरअसल भाजपा सांसदों की इस मांग को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने सफाई देते हुए कहा है कि राज्य का कौन-सा नेता क्या बयान देता है यह पार्टी का रुख नहीं हो सकता। इसकी आलोचना करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा एक संगठित पार्टी है। नेताओं सांसदों के बयान की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को ना हो या संभव नहीं है। लोगों को बरगलाने की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी, पैसे लगाने के लिए लालायित हैं कई टेक कंपनियां

आपको बता दें कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी इन दिनों उत्तर बंगाल में ही हैं. उन्होंने बीते दिन ट्वीट उत्तर बंगाल के दौरे पर निकलने की जानकारी दी है। वे सोमवार को दोपहर में उत्तर बंगाल के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करेंगे। वह आज दोपहर 1:40 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के बाद वह कार्शियांग होते हुए दार्जिलिंग पहुंचेंगे।