भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानूनों के खिलाफ बीते सात महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को गति देने की कवायद में जुटे हैं। राकेश टिकैत लगातार ट्वीट कर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को निशाना बना रहे हैं। इसके साथ ही वह किसानों से अपील करते भी नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

किसान नेता ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि तीनों कृषि कानून के माध्यम से सरकार ने कॉरपोरेट्स को किसानों की लूट करने के लिए रास्ता दिया है, अगर यह कृषि कानून होते तो अब तक वापस ले लिए जाते लेकिन यह व्यापारी के कानून है इसलिए सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।
इसके पहले किसान नेता ने बीते दिन भी ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट किया था कि देश को लुटेरों से बचाने के लिए तीन चीजें जरूरी है । सरहद पर टैंक, खेत में ट्रैक्टर, युवाओं के हाथ में ट्विटर:- चौ. राकेश टिकैत
सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर किसानों से अपील करते हुए कहा था कि सरकार मानने वाली नहीं है। इलाज तो करना पड़ेगा। ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा।
सोमवार को ही किसान नेता ने एक अन्य ट्वीट में हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना बनाया था। टिकैत ने लिखा था कि किसानों पर हरियाणा सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न कर रही है। इससे आप आंदोलन को न हटा सकते हो न दबा सकते हो। उन्होंने आगे लिखा कि या तो ये किसान और जनता रहेगी या ये सरकार रहेगी। अन्नदाता की आवाज झूठे मुकदमों से दबने वाली नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine