जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई बैठक से पहले सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान राग अलापते हुए नजर आई हैं। दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को राय दी है कि पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर पाकिस्तान से भी बातचीत करनी चाहिए। महबूबा के इस बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।

महबूबा ने मोदी पर साधा निशाना
दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि संविधान ने हमें जो अधिकार दिया है, जो हमसे छीना गया है उसके अलावा भी जम्मू-कश्मीर में एक मसला है। पूरे क्षेत्र में शांति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हमसे बातचीत कर रहे हैं, ये लोग तालिबान के साथ भी बात कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी सभी के साथ बातचीत करें और पाकिस्तान के साथ भी करें।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को दिल्ली में एक अहम मीटिंग होनी है। इसमें जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों को बुलावा भेजा गया है। मीटिंग से पहले मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला के घर पर गुपकार ग्रुप की बैठक थी, जिसमें फैसला लिया गया है कि जिन्हें न्योता मिला है, वो नेता पीएम के बुलावे को स्वीकारेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की महाबैठक से पहले गुपकार संगठन ने की मीटिंग, बनाई तगड़ी रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली मीटिंग में लद्दाख के स्थानीय नेताओं को भी बुलाया गया है। अब 370 को हटाए हुए दो साल पूरे होने को हैं, ऐसे में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिल सकता है या चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। हालांकि, ये सभी सिर्फ अटकलें हैं कोई ठोस बात सामने नहीं आई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine